आनंद महिंद्रा ने शेयर किए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से मिले ‘4 सबक’

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से मिले ‘4 सबक’ शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा, ‘नेतृत्व नीति/व्यक्तित्व के बारे में है, नेतृत्व को सिर्फ इस आधार पर नहीं मापा जाएगा कि वे क्या करते हैं, बल्कि वे क्या कहते हैं, यह भी मायने रखता है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शालीनता और मूल्यों वाले नेता चलन से बाहर नहीं हुए हैं.’
नेताओं को सबका नेतृत्व करना चाहिए न कि सिर्फ उनका, जिन्होंने उन्हें वोट दिया है : आनंद महिंद्रा



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!