रायपुर. राजधानी रायपुर में एक पुलिस आरक्षक पर एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी आरक्षक दिगेश्वर सरकार के खिलाफ टेमरी गांव की रहने वाली एक 22 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी आरक्षक रायपुर पुलिस लाइन में पदस्थ है और टेमरी गांव का ही रहने वाला है.
फिलहाल, माना थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक दिगेश्वर सरकार को गिरफ्तार कर लिया है.