जिले के स्कूलों में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा जा यातायात जागरुकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की दी जा जानकारी

जांजगीर-चाम्पा. जिले के स्कूलों में पहुंचकर पुलिस विभाग द्वारा यातायात जागरुकता का कार्यक्रम किया जा रहा है और छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है.
ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए स्कूलों में जाकर यातायात जागरूकता के कर्यक्रम किए जा रहे हैं. इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा भागीदारी निभाई जा रही है और यातायात नियमों की जानकारी लेकर जागरूक हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सक्ती के आत्मानन्द विद्यालय परिसर में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा और सभी छात्र-छात्राओं ने यातायात के नियमों की जानकारी हासिल की.
ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल ने यह भी बताया कि जिले के स्कूलों में यातायात जागरूकता का यह कार्यक्रम लगातार जारी है और एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर यातायात सुरक्षा के कार्य किए जा रहे हैं.



KhabarCGNews

#जांजगीर. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कम उपस्थिति पर जताई नाराजगी, दो टूक कहा, ‘नेता बनकर नहीं, कार्यकर्ता बनकर कार्य करें.’, जांजगीर-चाम्पा की 4 सीटों की हार को लेकर यह कहा… देखिए खबर… #Video

error: Content is protected !!