पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, अन्य 5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

जांजगीर-चाम्पा. 03.11.2021 को दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने चौकी अडभार क्षेत्र के ग्राम लिमगॉव में जुआ खेल रहे जुआडियों द्वारा पुलिस के दबिश पर पुलिस कर्मचारियों से मारपीट एवं उनके मोटर सायकल को तोडफोड किये थे जिसपर अपराध धारा 294,506बी,323,353,332,427,147,149,186,307 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर भापुसे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा रापुसे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती के मार्गदर्शन में



आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर 06.11.2021 को आरोपी 1. तीजराम सिदार उर्फ नानकून पिता धनाराम सिदार उम्र 40 साल 2. मोहसाय सिदार पिता सहनी राम उम्र 30 साल 3. पुनेश्वर सिदार उर्फ भुरू पिता परस राम सिदार उम्र 24 साल 4. जयवर्धन सिदार उर्फ झसेन पिता रामप्यारे उम्र 30 साल 5. गिरधारी लाल पिता कार्तिक राम बंजारे उम्र 26 वर्ष सभी साकिनान लिमगांव सिदार मोहल्ला चौकी अडभार थाना मालखरौदा को विधिवत गिरफ्तार किया गया था तथा

अन्य आरोपियों की पता तलाश के दौरान आज 10.12.2021 को प्रकरण के दो आरोपी 1. प्रेमलाल कर्ष पिता श्रीराम उम्र 36 साल 2. संतु लाल सिदार पिता स्व.गणेश राम उम्र 50 साल साकिन लिमगॉव चौकी अड़भार, थाना मालखरौदा को पकडा गया पूछताछ पर घटना दिनॉक को अपने साथियों के साथ पुलिस को मारपीट एवं मोटर सायकल को तोडफोड करना स्वीकार किया, जिसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायकि रिमाण्ड पर भेजा गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!