लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग, 1 दिसम्बर को हुई थी घटना, लूट में प्रयुक्त 2 बाइक भी जब्त

जांजगीर-बलौदा. बलौदा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 बाइक को भी जब्त किया है.
बलौदा थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया कि अमन नायक ने रिपोर्ट दर्ज कराई, 1 दिसम्बर को शाम 6 बजे बछौद गांव में 2 बाइक में 5 लोगों ने 30 हजार रुपये और मोबाइल को लूट ली और मौके से फरार हो गए. युवक अमन नायक, अपने दोस्त दीपांशु गुप्ता के साथ था.
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना के बाद सिवनी गांव के युवक आकाश राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि जांजगीर के राज राठौर, नैला के कोमल सूर्यवंशी और अन्य 2 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना बताया.
इसके बाद पुलिस ने आकाश राठौर, राज राठौर, कोमल सूर्यवंशी और अन्य 2 नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है और लूट की रकम 30 हजार में से 28 हजार, मोबाइल को बरामद किया है.



error: Content is protected !!