जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार से लगी ग्राम पंचायत सकरेली अज्ञात लोगों द्वारा किसान सेवन लाल राठौर के दो एकड़ खेत की खरही पर आग लगा दी. किसान सेवन लाल ने बताया कि जमीन गीली होने के कारण उन्होंने हारवेस्ट से फसल न कटावा के हाथ से फसल की कटाई कराई और फसल काटकर खेत में ही छोड़ दिया.
जब वह अगले दिन सुबह खेत पहुंचा तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कटी हुई फसल पर आग लगा दी थी और आगजनी से सेवन लाल की साल भर की मेहनत बर्बाद हो गई. इसके बाद किसान सेवन लाल ने इसकी सूचना थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज किया है.