BIG NEWS : 45 घण्टे बाद 15 साल के लड़के की लाश मिली, रविवार को नदी में बहा था लड़का, SDRF की सर्चिंग जारी थी

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट के पास नदी में डूबे 15 साल के लड़के का शव, 45 घण्टे बाद मिला है. 3 दिन से SDRF और स्थानीय गोताखोरों की टीम के द्वारा तलाश की जा रही थी. आज फिर लड़के की तलाश की गई, है और 45 घण्टे की मशक्कत के बाद लड़के के शव को बरामद किया गया. यहां परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी और पुलिस टीम भी तैनात थी.दरअसल, रविवार को कोरबा जिले के दीपका से क्लीन कोल एंड पावर लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर, अपने परिवार और अन्य लोगों के साथ पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे. यहां नदी में 15 साल का लड़का आयुष्मान सिंह डूब गया. पहले दिन शाम तक खोजबीन की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला था. फिर दूसरे दिन भी गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू जारी रखा था. आज फिर नदी में बहे लड़के की तलाश की गई. आज करीब 45 घण्टे की तलाश के बाद लड़के का शव मिला, जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शव, परिजन को सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : राइस मिल खड़ी स्कूल बस जलकर खाक, ट्रक का केबिन, बरदाना और भूसा भी जला, 31 लाख का हुआ नुकसान, जांच में जुटी बाराद्वार पुलिस

error: Content is protected !!