जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र में एसडीएम करुण डहरिया की टीम ने धान के अवैध परिवहन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है और 3 वाहनों में भरी 470 बोरी में भरे धान को जब्त किया है. कार्रवाई के बाद वाहनों को थाना परिसर में खड़ा किया गया है.
पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया ने बताया कि अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने टीम बनाई गई है, जो क्षेत्रों में जाकर कार्रवाई कर रही है. इसी बीच कमरीद गांव में माजदा गाड़ी में ले जाते 140 बोरी धान को जब्त किया गया है. इसी तरह कोड़ाभाट-भुईगांव के मुख्य मार्ग में 180 बोरी धान को वाहन के साथ पकड़ा गया, वहीं रसौटा गांव में ट्रैक्टर में भरकर ले जाए जा रहे 150 बोरी धान पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान धान का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.