सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले आरोपी शख्स के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के आमादहरा गांव में सार्वजनिक जगह पर शराब पीने वाले आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 36 ( च ) ( 1 ) के तहत जुर्म किया है.



देहात भ्रमण में निकली बाराद्वार थाने की पुलिस टीम को आमादहरा गांव में रामगोपाल कंवर, सार्वजनिक जगह पर शराब पीते मिला. पुलिस ने उससे 2 पाव देशी शराब और पीने के लिए प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 3 युवकों ने एक युवक पर हमला किया, युवक को चोट आई, पुलिस कर रही जांच

गौरतलब है कि बाराद्वार थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और सार्वजनिक जगह पर शराब पीने के मामले में पुलिस द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है.

error: Content is protected !!