सरपंच पर जानलेवा हमला, सरपंच की हालत गम्भीर, सरकारी जमीन पर लगी धान की फसल को काटने से मना करने पर किया हमला

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के भूतहा पंचायत के आश्रित ग्राम छोटे रबेली में सरपंच पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले से सरपंच द्वारिका चन्द्रा की हालत गम्भीर है. घायल सरपंच को मालखरौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां से गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है.




मालखरौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि छोटे रबेली में सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने धान की फसल लगाई थी. इसमें तहसीलदार ने स्टे लगाया था. आज जब ग्रामीण फसल को काट रहे थे, तब सरपंच ने मौके पर जाकर मना किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडे से सरपंच पर हमला कर दिया. हमले से सरपंच के पैर और अन्य हिस्से में गम्भीर चोट आई है और लहूलुहान हालत में सरपंच को मालखरौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : छग के कई जिलों की पुलिस को छकाता रहा शातिर महाठग, 20 से ज्यादा ठगी की, आखिरकार अब पहुंचा सलाखों के पीछे... डिटेल में पढ़िए...

घटना की सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी, तब तक हमला करने वाले ग्रामीण फरार हो गए थे. मामले के फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

error: Content is protected !!