जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार रेलवे फाटक, लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बाराद्वार का यह फाटक, हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन में होने से अक्सर बन्द रहता है और यहां वाहनों की भीड़ लगी रहती है. यही वजह है कि क्षेत्र के लोगों के द्वारा बाराद्वार नहर किनारे से सरहर मार्ग में रेलवे अंडरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है.पुराने रेलवे केबिन के पास अंडरब्रिज बनाने के लिए बाराद्वार नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी के द्वारा पत्राचार भी किया गया है. बाराद्वार में रेलवे अंडरब्रिज बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को अक्सर बन्द रहने वाले फाटक की समस्या से निजात मिल जाएगी.
अब देखना होगा कि बाराद्वार क्षेत्र के लोगों की यह मांग कब तक पूरी होती है और जिला प्रशासन के साथ ही सरकार इस बड़ी मांग को लेकर किस तरह की पहल करती है ?