चिटफंड के मैनेजिंग डायरेक्टर को गिरफ्तार किया गया, मध्यप्रदेश से हुई गिरफ्तारी, 5 करोड़ की धोखाधड़ी का है आरोप

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने यूनाइटेड रियल बिल्ड लिमिटेड चिटफंड कम्पनी के फरार मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश सिंह सोलंकी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है.



जैजैपुर के बेलादुला गांव के गनपत लाल टण्डन ने चाम्पा थाने में वर्ष 2016 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि युनाइटेड रियल बिल्ड लिमिटेड चिटफंड कंपनी के द्वारा रकम दोगुना करने का झांसा देकर अन्य निवेशकों से 5 करोड़ रुपये जमा कराए गए थे. कम्पनी के नाम से 2013 से चाम्पा में ऑफिस खोला गया था और फिर कम्पनी के लोग, ऑफिस बन्दकर भाग गए. इसके बाद वर्ष 2016 में चाम्पा थाने में शिकायत की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआई दर्ज की है.

अभी 5 साल बाद फरार आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश सिंह सोलंकी को चाम्पा पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!