BIG NEWS : हत्या की नीयत से कट्टा से फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भोपाल से हुई गिरफ्तारी, अन्य आरोपी की तलाश कर रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के सुकली गांव में गाली-गलौज कर हत्या की नीयत से कट्टा से फायरिंग करने वाले आरोपी गोलू उर्फ राकेश राठौर को भोपाल से सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले के अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है.



दरअसल, 11 दिसम्बर को सुकली गांव के रविन्द्र द्विवेदी ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि राकेश राठौर और अन्य साथियों द्वारा गाली-गलौज करते हुए हत्या करने की नीयत से कट्टा से फायरिंग की गई है. रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 307, 294, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया था. घटना के बाद आरोपी फरार थे.

इस बीच सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राकेश राठौर, भोपाल में है, जिसके बाद उसे भोपाल से गिरफ्तार किया गया. मामले के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

error: Content is protected !!