जांजगीर-चाम्पा. थाना मुलमुला अपराध क्रमांक 09/22 धारा 294, 506बी, 323, 327, 34 भादवि घटना दिनांक 10-01-2022 की शाम को प्रार्थी हर प्रसाद कुर्रे निवासी तिलई का ग्राम खपरी, घरेलू काम से आए थे, जो गांव की गली में थे, तभी ग्राम पकरिया के धीरेंद्र सतनामी प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग की, जिसे मना किए तो अश्लील गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी दी. तभी भोला सतनामी, लकेश सतनामी निवासी पकरिया आए और प्रार्थी को गाली-गलौज की.
उसी दौरान धीरेंद्र लोहे की रॉड से प्रार्थी हरप्रसाद कुर्रे के सिर में मार कर चोट पहुंचा दिया एवं भोला, लकेश के साथ मिलकर हाथ-मुक्का से मारपीट की. प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान आरोपियों को आज दिनांक 24/ 01/2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.