जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव (मापुसे) द्वारा जिला में हो रहे अवैध मादक पदार्थ गांजा के बिकी एवं परिवहन को रोकने हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था।
इसी दौरान थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक मनीष सिंह परिहार को ज़रिये मुखबिर सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आर्टिका कार में दो लोग सवार है, जो कुरदा सिवनी मोड़ के पास मादक पदार्थ गांजा को खपाने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है कि सूचना को पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पदमश्री तवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चापा को कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी चांपा द्वारा निरीक्षक मुनेश्वर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में टीम रवाना किया गया.
मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिस दिया गया, जो ग्राम सिवनी नहर के पास एक सफेद रंग का आर्टिका कार रोड किनारे खड़ी मिली, जिसमें दो आदमी सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर उक्त आर्टिका कार क्रमांक सीजी 10 एनसी 1135 से एक किलो का मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया तथा आरोपियो से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर आरोपी नुकेश्वर चन्द्रा द्वारा बताया गया कि वह ओड़ीसा से 40 बंडल गांजा लेकर आया है तथा उक्त गांजा को बाजारपारा सिवनी निवासी गोविंदा राठौर के घर में छिपाकर रखा है, जो आरोपी के बताये अनुसार जगह पर जाकर रेड कार्यवाही की, जो गोविंदा राठौर घर में उपस्थित मिला.
विधिवत पूछताछ की गई तथा गोविंदा राठौर के घर के अंदर से दो बोरियों में रखे 39 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को समक्ष गवाहान जप्त किया गया, जिसमें आरोपी 1. नुकेश्वर प्रसाद चन्द्रा पिता बालकृष्ण उम्र 32 वर्ष निवासी बेलादुला थाना जैजैपुर 2. शत्रुहन शर्मा पिता गति शर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी कोटाडबरी चांपा एवं 3. गोविंदा राठौर पिता धनीराम राठौर उम्र 27 वर्ष निवासी बाजार चौक सिवनी थाना चांपा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों से 40 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती चार लाख रूपये तथा परिवह में उपयोग किये गये आर्टिका कार क्रमांक सीजी 10 एनसी 1135 किमती पांच लाख एवं दो नग मोबाई जुमला नौ लाख रूपये को जप्त किया गया है.