जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत घिवरा के सरपंच श्रीमती दुलौरिन बाई भारद्वाज ने भारत के सभी नायक, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी कुर्बानी दी थी, उन वीर सपूतों को याद करते हुए पंचायत भवन, शासकीय हाई स्कूल, प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी केन्द्र, सोसायटी आदि स्थानों में ध्वजारोहण किया.
कार्यक्रम में उपसरपंच कृष्णकुमार कश्यप, सचिव तुलसी पटेल, पूर्णिमा कश्यप, उमा बाई कश्यप, गंगा बाई कश्यप, श्याम बाई कश्यप, बलराम साहू, कृष्णा कश्यप, श्यामगोपाल कश्यप, रमाकांत कश्यप, रत्नेश कश्यप, श्यामलाल कश्यप, कोटवार खिकदास महंत समेत समस्त पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे.