हसौद क्षेत्र में 3 लोगों से मारपीट, एक ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के कैथा गांव में घर का पानी, खेत में जाने की बात को लेकर एक ही परिवार के 4 लोगों ने मिलकर मारपीट की है. मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के मुताबिक, कैथा गांव के राजू टण्डन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि धनाराम कश्यप का खेत, उसके घर से लगा हुआ है और मोहल्ले की गली के साथ उसके घर का पानी धनाराम के खेत में जाता है. आज धनाराम कश्यप, राजू टण्डन के घर पहुंचा और खेत में पानी जाने की बात को लेकर गाली-गलौज की.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

यहां गाली देने से मना करने पर मारपीट भी की. कुछ देर बाद अपने 2 बेटे विकास कश्यप, बंटी कश्यप और भाई टिकेश्वर कश्यप के साथ फिर घर पहुंचा और फिर मारपीट की. यहां बीचचाव करने आए पिता नारायण टण्डन और पत्नी प्रेमबाई टण्डन से भी गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की गई. मारपीट से तीनों को चोट आई है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!