जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर का सातवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन बेला में संतोष महोबिया (सी.जे.एम.), गीतेश कौशिक (मजिस्ट्रेट लीगल सर्विसेज़) व राजेश पान्डेय (सरकारी अधिवक्ता, सिविल कोर्ट जॉंजगीर) एवं श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी (ज़िला शिक्षा अधिकारी जॉंजगीर) के विशेष आतिथ्य एवं हरेन्द्र चौहान, लायनेस संगीता अग्रवाल, राज सिंह राजपूत, अपूर्व मिश्रा, प्रीति पाण्डेय, संजय सिंह, बबीता धानुका, प्रणिता अग्रवाल विद्यालय के संचालक आलोक अग्रवाल एवं विद्यालय की प्राचार्य सोनाली सिंह के उपस्थिति एवं निर्देशन में स्कूल स्थापना दिवस पर लीगल सेमीनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय का नींव 12 फरवरी 2016 बसंत पंचमी पर्व पर रखी गयी थी. 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम सत्र 2016 में काम किये हुये समस्त कर्मचारियों को एवं विद्यालय के कक्षा दसवी में प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण छात्र उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम पर्यावरण संरक्षण के तहत अतिथियों का पुष्पगुच्छ व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सोनाली सिंह ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों को बधाई दी। तत्पश्चात विडियो के माध्यम से विद्यालय के 6 वर्षो की यात्रा दर्शाया गया एवं केक काट कर इस लम्हें को यादगार बनाया। संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती के प्राचार्य हरेन्द्र चौहान के द्वारा बीते हुए पल को याद करते हुए स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित की. गीतेश कौशिक ने नैतिक शिक्षा के महत्व को विस्तार से समझाया.
श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी जी ने कहा कि नैतिक शिक्षा को विशेष बताते हुए अपने घर के महौल व बच्चों पर सही संस्कार देने की बात कही और बच्चों को मोबाईल से दूरी बनाते हुए प्राकृतिक वातावरण से जुडने व विद्यालय के विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी, शिक्षिका वर्षा सिंह के द्वारा भाषण, कक्षा पहली के विद्यार्थियों के द्वारा गीत, कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के द्वारा भजन, कक्षा आठवीं के छात्रा वाणीप्रिया तिवारी (सोलो सॉग), कक्षा सातवीं के छात्रा प्रियांशी उपाध्याय (नृत्य), कक्षा पांचवी के छात्र प्रथम सिंह राठौर ने वाद्य यंत्र बजाकर व शिक्षिकाओं के द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर जी के याद में गीत, शिक्षक व छात्रों के द्वारा ड्रामा प्रस्तुत किये, जिससे उपस्थित अभिभावक व छात्र-छात्राएं प्रेरणा प्राप्त किये व भाव विभोर हो गये, छात्रा चेतना पाण्डेय, आर्ची धानुका ने भाषण प्रस्तुत किये।
विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उपस्थित अतिथियों को सप्रेम भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल विद्यार्थियों को चॉकलेट प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम सिंह व प्रियंका शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रिती बाला ने किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टॉफ का योगदान रहा।