Accused Fir : सक्ती क्षेत्र में डीजे की आवाज कम करने कहना युवक को पड़ा महंगा, 4 लोगों ने की मारपीट, चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती क्षेत्र के डोड़की निवासी अजय गबेल ने बताया किवह संजय यादव के बर्थडे पार्टी में गया था और संजय यादव के घर सामने डीजे बजाकर उसके दोस्त नाच रहे थे.



अजय गबेल ने जब डीजे की आवाज को कम करने कहा तो चारों आरोपियों ने पीड़ित अजय गबेल से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. मारपीट से अजय गबेल को काफी चोटें आई है, जिसकी रिपोर्ट अजय गबेल ने सक्ती थाने में दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट पर पुलिस ने चारों आरोपी करन यादव, चिंगरी सतनामी, उमेश यादव, रामेश्वर सिदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है और आगे जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!