Police Action Big News : नवागढ़ क्षेत्र में धान खरीदी में ढाई करोड़ की गड़बड़ी का मामला, किरीत के धान खरीदी केंद्र प्रभारी को गिरफ्तार किया गया, अन्य 4 आरोपी हैं फरार, ये था पूरा मामला… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने धान खरीदी में धान का फर्जी पंजीयन कर ढाई करोड़ का 12 सौ 94 क्विंटल धान की खरीदी में गड़बड़ी करने वाले किरीत धान खरीदी केंद्र के प्रभारी रामनारायण कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मामले के अन्य 4 आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, 8 फरवरी को सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी अश्विनी पांडेय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि किरीत और तुलसी सोसायटी में फर्जी पंजीयन नवीनीकरण करते हुए 12 सौ 94 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, जिसकी कीमत ढाई करोड़ है.

इस गड़बड़ी में नवागढ़ तहसील का कम्प्यूटर आपरेटर रामकुमार कुर्रे, तुलसी खरीदी केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रहलाद कश्यप, किरीत केंद्र के कम्प्यूटर ऑपरेटर गांधी दास महन्त, तुलसी केंद्र के खरीदी प्रभारी प्रकाश नागेश और किरीत के खरीदी प्रभारी रामनारायण कश्यप के नाम शामिल है. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 408, 409, 34, 120 बी के तहत जुर्म दर्ज किया था.

एफआईआई दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार थे. आज नवागढ़ पुलिस ने आरोपी किरीत के खरीदी प्रभारी रामनारायण कश्यप को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!