नौकरी का लालच देकर छत्तीसगढ़ के 11 बच्चों को तमिलनाडु ले गया था दलाल, प्रशासन ने रेस्क्यू कर परिजन को सौंपा

कांकेर. तमिलनाडु से 11 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर सुरक्षित कांकेर वापस लाया गया है। ये सभी बच्चे जिले के बीहड़ इलाकों के हैं। 9 नाबालिग लड़कियों और 2 लड़कों को नौकरी का लालच देकर दलाल तमिलनाडु लेकर गया था। तमिलनाडु के सेलम जिले में बच्चों को रखा गया था।



इसी बीच रेलवे स्टेशन में नाबालिग बच्चों को देखकर पुलिस को शक हुआ..और GRP ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ..जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को सेलम जिला प्रशासन को सौंप दिया था।

इसे भी पढ़े -  Janjgir NHM Strike Rally : PPE किट पहनकर NHM कर्मचारियों ने रैली निकाली, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित मिरी ने कहा, 'आंदोलन अब उग्र होगा'

सेलम और कांकेर की प्रशासनिक टीम की मदद से बच्चों को वापस उनके घर पहुंचाया गया है। बच्चों को अपने बीच पाकर परिजनों ने पुलिस और प्रशासन का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!