राधे श्याम की कमाई में नहीं आया उछाल, दूसरे दिन कमाए महज इतने करोड़ रुपये

“नाम बड़े और दर्शन छोटे” यह मुहावरा प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राधे श्याम’ के लिए एकदम सटीक बैठता है। बाहुबली के बाद पैन इंडिया स्टार बने प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकाम रही।



पुष्पा – द राइज के रिलीज के बाद हर कोई यह उम्मीद कर रहा था कि अल्लू अर्जुन की तरह प्रभास भी तेलुगू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू बिखेंरेंगे। हालांकि यह मुमकिन होते नहीं दिख रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम की ठंडी ओपनिंग के साथ ही प्रभास की पैन इंडिया स्टार बनने की कोशिशों पर पानी फिर गया है। 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दो दिनों में फुस्स साबित हो गई है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन जहां 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले समान रहा। फिल्म के रिलीज होने से पहले से जिस तरह राधे श्याम के लिए थिएटर्स में एडवांस बुकिंग हो रही थी, उससे उम्मीदें काफी बढ़ गईं थीं। हालांकि रिलीज के बाद प्रभास के प्रशंसकों को केवल निराशा हाथ लगी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

ऑल ओवर इंडिया में राधे श्याम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन 24 से 27 करोड़ रुपये की कमाई की है। दूसरे दिन का वर्ल्ड वाइड पहले दिन के मुकाबले 60 फीसदी कम रहा। अपने बजट की भरपाई मुश्किल से ही कर पाएगी. राधे श्याम का डायरेक्शन राधा कृष्णा कुमार ने किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े दिखीं. पर अफसोस, उनका मैजिक नहीं चल पाया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

प्रभास की फिल्म राधे श्याम 1970 के दशक के यूरोप में सेट है. इस फिल्म में विक्रमादित्य की कहानी बताई गई है, जो एक ज्योतिषी है. प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम को मूल रूप से 30 जुलाई 2021 को रिलीज़ करने की योजना थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई और यह 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में आई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

error: Content is protected !!