जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा थाना क्षेत्र के घिवरा गांव में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार शख्स को कुचल दिया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं टक्कर के बाद बोलेरो भी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. घटना में बोलेरो में सवार 8 लोग घायल हुए, जिनका जैजैपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बिर्रा थाने के टीआई मोहम्मद तारिक ने बताया कि हसौद की ओर से आ रही बोलेरो और बिर्रा की ओर से जा रहे बाइक सवार के बीच टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है, अभी उसकी पहचान नहीं हुई है. उसे डायल 112 से बम्हनीडीह अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
दूसरी ओर टक्कर के बाद बोलेरो के पेड़ से टकराने से सवार 8 लोग घायल हुए हैं, जिनका जैजैपुर अस्पताल में भर्ती किया है. टीआई ने बताया कि बोलेरो में सवार लोग, कहां के हैं और कहां जा रहे थे, यह भी अभी पता नहीं चला है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.