दरअसल, बीते दिन होली के खास मौके पर बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वह अपनी पहली फिएट कार को पहाड़ों पर चलाते हुए दिखाई दिए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार पहाड़ों के बीच एक कच्ची सड़क पर चलती हुई दिखाई देती है. फिर अगले वीडियो क्लिप में धर्मेंद्र कार को चलाते हुए दिखाई देते हैं. इसके आखिरी में धर्मेंद्र कार के बगल में खड़े होकर बताते हैं कि यह उनकी पुरानी फिएट कार है.
इसे उन्होंने 1960 में खरीदा था. वह कहते हैं कि गाड़ी बहुत तेजी से चलाकर लाए हैं. वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा है, ‘यह मेरा सबसे प्यारा, मेरा पहला FAIT. मैंने इसे 1960 में खरीदा था. आज मैंने इसे पहाड़ी के ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर चलाया. हैप्पी होली. लव यू ऑल’. सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस उम्र में भी धर्मेंद्र की ऐसी फिटनेस देख फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं.
बेटे सनी संग वेकेशन
इससे पहले धर्मेंद्र ने एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह और सनी देओल साथ में खड़े पोज दे रहे हैं. धर्मेंद्र ने बेटे के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. दोनों ने ट्राउजर और जैकेट्स पहने हुए हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में बर्फ से ढके पहाड़ और दूर तक फैले नीले आसमान को देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा, ‘सनी का साथ पाकर बेहद खुश हूं. यह एक अद्भुत मौका है जब हम एक दूसरे के साथ हैं.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और शबाना आजमी हैं.