Hindu New Year : हिन्दू नववर्ष पर शिवरीनारायण नगर में निकलेगी भब्य शोभायात्रा, युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति जुटी तैयारी में

जांजगीर-चाम्पा. नव संवत्सर हिन्दू नववर्ष पर 2 अप्रैल को युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति द्वारा शिवरीनारायण नगर के मध्य नगरी चौक में 2 अपैल शनिवार को दोपहर 3 बजे से शोभायात्रा नगर में निकलेगी, वहीं युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति द्वारा महाआरती भी की जाएगी। नगर में शोभायात्रा मध्य नगरी चौक से नटराज चौक होते हुए बॉम्बे मार्केट,केरा चौक होकर वापस मध्य नगरी चौक पहुँचेगी, जिसमे भब्य शोभायात्रा से हिंदू नववर्ष संवत्सर मनाया जाएगा। युवा हिन्दू ह्रदय सम्राट समिति ने लोगों से अपील की है कि सभी सफेद कपड़े और भगवा गमछा पहनकर शोभायात्रा में शामिल होंवे.



इसे भी पढ़े -  Bilaspur News : मस्तूरी रावत नृत्य में सिलपहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दिखा उत्साह

इस संबंध में प्रखंड संयोजक अमन कुंभकार, आकाश यादव,शुभम यादव,सौरभ यादव,निकेश केशरवानी, जयकिशन केशरवानी,अंकित केशरवानी, सच्ची तिवारी,गौरव केशरवानी,योगेश,सारांश केशरवानी,राहुल शर्मा, अभिजीत पाण्डेय, आशीष दुबे, गोपाल केशरवानी,अभिराम, प्रमोद निषाद (मिथुन), अभय केशरवानी,रितेश केशरवानी, चंद्रमणि सोनी (वाशु), गौरव यादव(वाशु),उत्तम साहू,योगेश केशरवानी, तुषु केशरवानी, उपेंद्र केशवानी (कान्हा) सहित आसपास के सदस्य जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : खरौद की ज्वेलरी दुकान में सोने की चेन के डिब्बे लूट का मामला, पुलिस की टीम ओड़िसा और मप्र गई...

error: Content is protected !!