Illegal extortion FIR : पामगढ़ एसडीएम के नाम पर अवैध उगाही, शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की, मेडिकल दुकान संचालक और ट्रैक्टर चालक से की गई अवैध वसूली… पढ़िए… पूरी खबर…

जांजगीर‎-चांपा. पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया के नाम पर अवैध उगाही का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित मेडिकल संचालक और ट्रैक्टर‎ चालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने गैरजमानतीय धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.



मिली जानरकारी के अनुसार, पामगढ़ थाना क्षेत्र के‎ रसौटा निवासी मेडिकल स्टोर संचालक ‎बलीराम यादव और ट्रैक्टर चालक नंदकुमार पाटले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि कार सवार तीन युवक ने पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया के नाम का सहारा लेकर उनसे 9 हजार रुपए की वसूली की. शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार ‎सवार 3 युवकों के खिलाफ अपराध ‎ ‎कायम कर लिया है.

घटना शनिवार रात बजे की 8 बजे की बताई जा रही है. जब कार में सवार होकर 3 युवक‎ उसके घर पहुंचे और घर में घुसकर‎ बलीराम की पत्नी अनुपा देवी‎ यादव से एसडीएम के नाम का‎ लेकर 10 हजार रुपए की‎ मांग की. रुपए नहीं देने पर एक‎ साल की सजा और मेडिकल‎ लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी. अनुपा देवी डर गई और मोबाइल से‎ एसडीएम साहब के घर आने की‎ जानकारी दी. एसडीएम के‎ घर आने की जानकारी मिलने पर‎ बलीराम घबरा गया और मिन्नतें करने लगा. काफी दबाव के बाद बलीराम घर से तीन हजार‎ रुपए निकालकर दे दिए.

रुपए‎ मिलने के बाद तीनों युवक कार में‎ सवार उसी गांव के नंदकुमार पाटले पिता‎ कलाराम पाटले के पास पहुंचे और‎ एसडीएम का रौब दिखाकर 6‎ हजार रुपए की वसूली की और भाग‎ गए। पीड़ितों ने जब एसडीएम के गांव आने के मामले की बात गांव को बताई, तब यह बात सामने आई कि गांव में कोई अधिकारी नहीं आया है. अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

इस मामले में पामगढ़ एसडीएम करूण डहरिया ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

एफआईआर में कार के नम्बर का जिक्र
आईपीसी की धारा 384 के तहत गैरजमानतीय धारा के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में वसूली करने वाले लोग, जिस कार में गए थे, उसके नम्बर का जिक्र है. पुलिस इसी आधार पर जांच कर रही है, वहीं मेडिकल संचालक और ट्रैक्टर चालक ने वसूलीबाजों को सामने आने पर पहचान लेने की बात कही है.

error: Content is protected !!