जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर में महानदी के घाट में बुजुर्ग महिला की लाश तैरती मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ़्तीश कर रही है.
चन्द्रपुर-डभरा एसडीओपी बीएस खूंटिया ने बताया कि फिलहाल मृतका बुजुर्ग महिला की पहचान नहीं हुई है. सूचना के बाद चन्द्रपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और उसकी शिनाख्त करने जुटी है. बुजुर्ग महिला की मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण का पता चल सकेगा. पुलिस अभी बुजुर्ग महिला की पहचान करने जुटी हुई है.