हसौद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, छग की कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा, ‘प्रदेश में सरकार की नहीं, माफियाओं का राज’

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छग की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बड़ा बयान दिया है और कहा है कि प्रदेश में सरकार की नहीं, माफियाओं का राज है. नशे का कारोबार चल रहा है. अवैध उत्खनन जारी है, कार्रवाई नहीं करने अफसरों पर दबाव है.



धरमलाल कौशिक ने यह भी कहा है कि कांग्रेस सरकार ने घोषणाओं पर अमल नहीं किया है. ना शराबबन्दी हुई और ना बेरोजगारों को नौकरी मिली. गांवों में शराब की नदिया बह रही है. कांग्रेस सरकार सभी मोर्चे पर विफल है.
कांग्रेस सरकार जिसे महत्वाकांक्षी योजना बताई, वह गोठान योजना पूरी तरह फेल हो गई है. बड़े नेताओं को भी झूठी जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

 

पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा के भाई नरसिंह सिन्हा को दी गई श्रद्धाजंलि

पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा के हसौद स्थित निवास नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे और यहां निर्मल सिन्हा के छोटे भाई नरसिंह सिन्हा के निधन पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान निर्मल सिन्हा, जैजैपुर नपं के अध्यक्ष सोनसाय देवांगन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कैलाश साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChsmpa Politics : जिले की 3 नगर पालिका में उपाध्यक्ष पद पर चुनाव, 2 BJP और 1 पर कांग्रेस, अकलतरा में हो गई क्रॉस वोटिंग...

Related posts:

error: Content is protected !!