Loot Arrest : मोबाइल लूट के 2 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, लूटे गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक भी जब्त, जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, 16 फरवरी को धुरकोट गांव के देवेश सूर्यवंशी, अपने मोबाइल से बात कर रहा था. इस दौरान बाइक से 2 युवक पहुंचे और मोबाइल को लूटकर फरार हो गए थे. घटना के बाद आरोपी हैदराबाद चले गए थे और वापस आकर नए सिम लेकर मोबाइल को चालू किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार, तलाश कर रही पुलिस

यहां साइबर सेल की टीम ने मोबाइल को ट्रेकिंग पर रखा था और जैसे ही मोबाईल को चालू किया गया, उसके साथ ही लोकेशन का पता चल गया. इसके बाद पुलिस ने अवरीद गांव के प्रदीप कश्यप और बलराम कश्यप को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए मोबाइल को बरामद किया है, वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Champa Murder Arrest : डंडे से मारकर युवक की हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

error: Content is protected !!