जांजगीर-चाम्पा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जैजैपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम आमाकोनी, बेलकर्री गांव में आयोजित महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत की सदस्य इंद्रा राजेश लहरे ने पहुंचकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यह दिन महिलाओं और पुरुषों में समानता लाने, महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. हमारे देश की अनेक महिलाओं ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर सफलता के कई मुकाम हासिल की है, जो हर किसी के लिए मिसाल है.
समाज में लैंगिक समानता, महिलाओं की सहभागिता, महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. यहां ग्राम पंचायत की महिलाओं को पंचायत के तरफ सम्मानित किया गया. इस मौके सरपंच परदेशी खूंटे, रितिक लहरे, राजेश्वरी चंद्रा एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.