Police Action : सक्ती पुलिस ने किराना और पान मसाला दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया, भेजा जेल

जांजगीर-चाम्पा. सक्ती पुलिस ने किराना और पान मसाला दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



कल 3 मार्च को झूलकदम सक्ती के दिलेश देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 1 मार्च की रात को दुकान बंद करके चला गया था. 2 मार्च को सुबह देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था. सीसी टीवी फुटेज देखा तो एक व्यक्ति दुकान में चोरी करने घुसा था और दुकान का सामान बिखरा था. जांच में पता चला कि सीसी टीवी फुटेज में दिख रहा शख्स सोंठी गांव के बलबीर सतनामी है. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कही और आरोपी बलबीर की निशानदेही पर चोरी गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया.

error: Content is protected !!