जांजगीर-चाम्पा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने चंद्रपुर डबरा मार्ग का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग को इस मार्ग की मरम्मत का कार्य सौंपा गया था। रोड मरम्मत का कार्य नहीं कराए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी मनोज त्रिपाठी, तहसीलदार डभरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।