जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले 2 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ग्राम बर्रा का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376, 417 के तहत जुर्म किया था.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने 20 मई 2020 को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी क़ि बर्रा गांव निवासी राकेश चौहान नाम के युवक ने अपने घर में शारीरिक संबंध बनाया था और नए साल 2020 में बर्रा और बाराद्वार के बीच जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. घटना के बाद से आरोपी राकेश चौहान फरार था. पकड़े जाने के डर से मोबाइल का उपयोग करना बंद कर दिया था. आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तात्कालिक SP ने 3000 रुपये ईनाम की घोषणा की थी. आरोपी की पतासाजी करने पुलिस टीम बनाकर दूसरे जिले भेजा गया था, जहां तीन जगहों दिल्ली, गोरखपुर व राजस्थान में ढूंढने के बाद भी आरोपी का पता नहीं चला था.
आज मुखबिर से पता चला कि फरार आरोपी राकेश चौहान अपने घर ग्राम बर्रा, परिवार वालों के साथ आया हुआ है, जहां पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में गिरफ्तार कर जेल भेजा है.