Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अड़भार चौकी क्षेत्र का मामला, आरोपी युवक मालखरौदा क्षेत्र का रहने वाला

जांजगीर-चाम्पा. अड़भार चौकी पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, 17 मार्च को नाबालिग लड़की ने अड़भार चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि मालखरौदा क्षेत्र के नगझर गांव का भुनेश्वर चन्द्रा, फरवरी 2020 में अष्टभुजी मंदिर में मिला था. इसके बाद युवक भुनेश्वर चन्द्रा ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म किया.

7 अक्टूबर को लड़की की मांग में सिंदूर भी भरा था और कोर्ट में शादी करने की बात कही थी. इसके बाद अब शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद नाबालिग लड़की ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 450, पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 और एससीएसटी एक्ट की धारा 3 ( 3 ) 5 ) क ) के तहत जुर्म दर्ज किया था और आज आरोपी युवक भुनेश्वर चन्द्रा को गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!