Rape FIR : नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ हसौद पुलिस ने केस दर्ज किया

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम कपिल भास्कर है, जो रायगढ़ जिले के कोसीर थाना क्षेत्र के गोपाल भवना का रहने वाला है. फिलहाल, आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है.



हसौद थाना के प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जनवरी 2018 से अब तक शादी का झांसा देकर युवक कपिल भास्कर ने दुष्कर्म किया है. युवक ने दूसरी शादी भी कर ली है,जिसके बाद नाबालिग लड़की ने थाने में केस दर्ज कराया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक कपिल भास्कर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 450, पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस द्वारा तफ़्तीश की जा रही है.

error: Content is protected !!