SS Rajamouli : भारतीय सिनेमा के इतिहास का वो ‘बाहुबली’ जिसकी 10 की 10 फ़िल्में रही हैं… सुपरहिट देखिए लिस्ट

फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हैं। राजामौली ने इससे पहले बाहुबली (Baahubali) सीरीज जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। कम ही लोगों को इस बात का पता होगा कि राजामौली ने अभी तक केवल 11 फिल्में बनाई हैं और सभी सुपरहिट रही हैं।



एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीवुड आज शायद कोई इस नाम अंजान हो। बाहुबली फ़िल्म ने तो उन्हें वर्ल्ड फ़ेमस बना दिया है। इस समय भारतीय सिनेमा की बात की जाए तो तेलुगू डायरेक्टर एसएस राजामौली की चर्चा न हो, ऐसा संभव नहीं है। राजामौली आजकल अपनी हालिया रिलीज फिल्म RRR को लेकर सुर्खियों में हैं।

जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज होते ही ऐसी ताबड़तोड़ कमाई की है जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्य में हैं। फिल्म ने रिलीज के बाद पहले 2 ही दिनों में लगभग 580 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनस किया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब राजामौली की फिल्म ने इतिहास रचा हो। बाहुबली फ़िल्म ने तो उन्हें वर्ल्ड फ़ेमस बना दिया है। राजामौली एक ऐसे निर्देशक हैं, जिनके नाम से ही फ़िल्में हिट हो जाती हैं। देश के टॉप डायरेक्टर्स में शुमार राजामौली एक ऐसे फ़िल्ममेकर जिसकी आज तक कोई भी फ़िल्म फ़्लॉप नहीं हुई है. 21 साल पहले जब उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा तब किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत को दादा साहेब फाल्के, सत्यजीत रे, गुरु दत्त, मृणाल सेन, अदूर गोपालकृष्णन के बाद एस.एस. राजामौली (S S Rajamouli) के रूप में एक ऐसा फ़िल्ममेकर मिलेगा।

विरासत में मिली है फिल्म बनाने की कला

एसएस राजामौली को आजकल फिल्मों के जादूगर के तौर पर जाना जाता है। उनकी फिल्मों की इमैजिनेशन और कहानी को कहने का तरीका ऑडियंस के दिमाग पर छा जाता है। इसका एक उदाहरण बाहुबली सीरीज में देखा ही जा चुका है। फिल्म की कहानी, सीन, उसका वीएफएक्स ऐसा बेहतरीन था कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी दीवाने हो गए थे। वैसे राजामौली को बेहतरीन तरीके से कहानी कहने की कला विरासत में मिली है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

राजामौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद खुद मशहूर डायरेक्टर, राइटर हैं। विजयेंद्र प्रसाद ने अपने करियरमें मगधीरा, बाहुबली सीरीज, बजरंगी भाईजान, मणिकर्णिका और थलाइवी जैसी बहुत सी मशहूर फिल्मों की कहानी लिखी है। जाहिर है अपने पिता से राजामौली ने डायरेक्शन और कहानी को पेश किए जाने के बेसिक्स तो सीखे ही होंगे।

लगातार दीं एक से बढ़कर एक फिल्में

सएस राजामौली ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू टीवी के सीरियलों के डायरेक्शन से की थी। उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ साल 2001 में रिलीज हुई थी जिसमें जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद राजामौली ने सिम्हाद्री, साई, छत्रपति, विक्रमारुकुडु, यामाडोंगा, मगधीरा, मर्यादा रमन्ना, ईगा (मक्खी) जैसी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दीं।

हिंदी पट्टी की बात करें तो राजामौली तब रातोंरात छा गए जब पूरे उत्तर भारत में उनकी फिल्म ‘बाहुबली’ का जादू सिर चढ़कर बोलने लगा। इसके बाद लोगों को पता चला कि उन्होंने जो कई डब फिल्में टीवी पर देखी थीं वे किसी और ने नहीं बल्कि इसी फिल्मों के जादूगर ने डायरेक्ट की थीं। अब तक राजामौली की कई फिल्मों को नैशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!