पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में भी नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बार उनकी भूमिका अलग और नई होगी. उनके अलावा टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी आईपीएल के आगामी सीजन में अलग ही भूमिका में दिखेंगे. (Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व धुरंधर सुरेश रैना और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री आईपीएल के आगामी सीजन में कमेंटेटर के रूप में शामिल होंगे. यह पहली बार होगा जब रैना दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में बतौर कमेंटेटर नजर आएंगे. वह इस साल फरवरी में हुई मेगा नीलामी (IPL Mega Auction) में बिके नहीं थे. (Instagram)
रवि शास्त्री ने पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया का कोच पद छोड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल से पहले कोचिंग के लिए 2 नई टीमों में से एक ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं
सुरेश रैना पहली बार नीलामी में ‘अनसोल्ड’ रहे थे. उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा. इसके बाद कुछ खिलाड़ियों के अलग-अलग कारणों से बाहर होने के बावजूद सुरेश रैना को किसी टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर भी मौका नहीं दिया.
रवि शास्त्री 2017 में टीम इंडिया के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार कमेंटेटर के रूप में वापसी करेंगे. सुरेश रैना और रवि शास्त्री दोनों ही लीग के लिए हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. दिलचस्प है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद के अपने करियर में शास्त्री ज्यादातर अंग्रेजी में ही खेल पर टिप्पणी करते दिखे हैं. ऐसे में यह उनके लिए एक नई भूमिका होगी.
आईपीएल से जुड़े एक सूत्र ने जागरण से कहा, ‘आप सभी जानते हैं कि रैना इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन हम किसी तरह उन्हें टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते थे. उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है. शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स इंग्लिश कमेंट्री टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने 2017 में भारत के मुख्य कोच बनने के बाद कमेंट्री नहीं की.’
सुरेश रैना 2008 से ही इस लीग का हिस्सा रहे. उन्होंने 205 मैच खेले और 1 शतक, 39 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5528 रन बनाए. इसके अलावा 25 विकेट भी लिए. वह 2020 के सीजन से निजी कारणों का हवाला देते हुए हट गए थे. इसके अलावा वह गुजरात लॉयंस (अब खत्म) टीम की कप्तानी भी संभाल चुके हैं.
इस बीच, यह भी बताया गया है कि रवि शास्त्री एक विशेषज्ञ से जूम पर हिंदी की शिक्षा ले रहे हैं और वह सीजन से पहले कुछ कमेंट्री रिहर्सल भी कर रहे हैं. निश्चित रूप से कमेंट्री बॉक्स में उनकी वापसी और आईपीएल-2022 के दौरान फैंस के लिए हिंदी में उनकी बातचीत काफी खास रहने वाली है. (