‘The Kashmir Files’ ने 47 साल बाद दोहराया इतिहास, कर दिखाया ‘जय संतोषी मां’ फिल्म जैसा कमाल

द कश्मीर फाइल्स’ इतिहास की उन चुनिंदा फिल्मों में से एक बन गई है जो अपने रिलीज से पहले नहीं बल्कि रिलीज होने के बाद चर्चा बटोरती हैं. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले किसी शायद ही ये सोचा हो कि ये फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी. इस फिल्म की कामयाबी देखने के बाद अब फिल्म समीक्षकों को 47 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म की याद आ रही है.



47 साल बाद दोहराया इतिहास 

जी हां, आज जिस तरह से द कश्मीर फाइल्स को लेकर सिनेमाघरों में अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही कुछ ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला था जब आज से 47 साल पहले ‘जी संतोषी मां’ फिल्म रिलीज हुई थी. आज भी अपनी लंबी उम्र जी चुके बुजुर्गों से आप पूछेंगे कि उन्होंने थियेटर में कौन सी फिल्म देखी है तो अधिकांश का जवाब जी संतोषी मां ही होगातोड़े कमाई के कई रिकॉर्ड

कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने इतिहास रच दिया है. दूसरे हफ्ते भी इस फिल्म की जबरदस्त कमाई जारी है. बीते शनिवार को इस फिल्म ने पिछले 8 दिनों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़े-बड़े फिल्म मेकर्स को हैरान परेशान कर दिया है.

आलम ये है कि हमेशा बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पीछे चलती दिखाई दे रही है.
तरण आदर्श के लेटेस्ट ट्वीट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 24.80 करोड़ की कमाई की है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म आज यानी 10वें दिन 28-30 करोड़ कमा लेगी. बता दें कि इस लो बजट फिल्म ने अब तक कुल 141.25 करोड़ की कमाई कर ली है और इसका जलवा अभी जारी है.
जय संतोषी मां ने किया था कमाल

इस फिल्म की कामयाबी देखने के बाद अब सबको 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ की याद आ रही है. कहा जा रहा है कि जय संतोषी मां बॉलीवुड की वो फिल्म है, जिसने उस दौर में इतिहास रचा था जब लोगों के बीच फिल्मों का इतना क्रेज भी नहीं था. वही इतिहास अब एक बार फिर से ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने रच दिया है.

तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि 47 साल बाद ये दूसरी बार हुआ है, जब कोई लो बजट फिल्म ऐसे ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है. 47 साल पहले फिल्म ‘जय संतोषी मां’ ने फिल्म ‘शोले’ को कड़ी टक्कर देते हुए इतिहास रचा था.

फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था लेकिन अक्षय कुमार, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन जैसे बड़े स्टार्स होने के बावजूद यह फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे नहीं छोड़ पाई है. माना जा रहा था कि ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज के बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोगों ने इस बार मनोरंजन से ऊपर कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी को रखा है. यही कारण है द कश्मीर फाइल्स का जादू अभी भी बरकरार है.

error: Content is protected !!