आज हमारे हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसे कई ऐसे दिग्गज अभिनेता हमारे बीच मौजूद हैं, जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक हिट- सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन अभिनेताओं ने बेशुमार दौलत हासिल करने के साथ-साथ लाखों दर्शकों के बीच गजब की लोकप्रियता भी हासिल की थी। लेकिन अपनी आज की इस पोस्ट में हम इन अभिनेताओं के बारे में नहीं बल्कि, इन्हें अभिनेताओं के बेटों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो इतने बड़े सुपरस्टार्स के बेटे होते हुए भी बॉलीवुड में अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इनका कैरियर फ्लॉप साबित हुआ…
अमिताभ बच्चन
हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने फिल्म रिफ्यूजी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी यह पहली फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
हालांकि, अभिषेक बच्चन के कैरियर में कुछ सफल फिल्में जरूर शामिल हैं। बीते कुछ वक्त में अभिषेक बच्चन कुह वेब सीरीज में भी नजर आये है, जिनमें इनके अभिनय की काफी सराहना भी की गयी है।

अनिल कपूर
अपने बेहद शानदार एक्टिंग स्टाइल और हैंडसम लुक्स के लिए मशहूर अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने फिल्म मिर्ज़या के जरिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, जो कि एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसके बाद वह एक और फिल्म में नजर आए और इनकी यह फिल्म भी फ्लॉप ही साबित हुई।

देव आनंद
अपने दौर के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार एक्टर देवानंद के बेटे सुनील आनंद महज कुछ ही फिल्मों में नजर आए थे, और उनका कैरियर भी उतना अधिक अच्छा नहीं रहा। जिसके बाद गुजरते वक्त के साथ वह लाइमलाइट से भी दूर होते चले गए।

जितेंद्र
80 और 90 के दशक के सुपरस्टार अभिनेता जितेंद्र के बेटे तुषार कपूर भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अधिक सफलता हासिल नहीं कर पाए। हालांकि, उनके कैरियर में कुछ मल्टीस्टारर सफल फिल्में शामिल हैं, पर एक सोलो एक्टर के रूप में वह एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए।

मनोज कुमार
अपने दौर के बेहतरीन अभिनेता मनोज कुमार कुल 2 बेटों के पिता है, जिनके नाम विशाल और कुणाल हैं| पर अभिनेता के यह दोनों ही बेटे फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर नहीं बना पाए।

मिथुन चक्रवर्ती
एक सुपरस्टार अभिनेता होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर के रूप में भी गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय कपूर का बॉलीवुड कैरियर भी फ्लॉप रह गया। लोगों को पता भी नहीं चला, वह कब आए और कब चले भी गए।

सनी देओल
अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ साथ दमदार डायलॉग डिलीवरी के लिए भी जाने जाने वाले अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पल पल दिल के पास के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था, पर इससे वह अधिक दर्शकों का ध्यान अपनी और आकर्षित नहीं कर पाए|
राजेंद्र कुमार
गुजरे 80 और 90 के दशक के बेहद जाने-माने और मशहूर अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे गौरव कुमार भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहे|