जांजगीर-चाम्पा. हरेठी गांव के खगेश्वर प्रसाद जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घर के पीछे खड़े ट्रैक्टर की बैटरी को किसी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली है.
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर चोरों की पतासाजी में जुटी थी, तभी मुखबिर से पता चला कि आशिफ खान, अपने पास दो ट्रैक्टर बैटरी रखा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी ने हरेठी गांव से दो ट्रैक्टर की बैटरी चोरी की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और आरोपी को जेल भेज दिया है.