जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने मोबाइल से फोन और मैसेज कर गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, मोबाइल नम्बर की साईबर सेल के माध्यम से जांच कराई जा रही है. इसके बाद पता चलेगा कि फोन से धमकी देने वाला आरोपी कौन है और कहां का है ?
हसौद पुलिस के मुताबिक, धमनी गांव के खेमराज खटर्जी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल नम्बर पर एक व्यक्ति ने फोन किया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 507 के तहत जुर्म दर्ज किया है और पुलिस जांच कर रही है.