Accident Death : तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक में सवार व्यक्ति की हुई मौत, ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के अमोदा गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक विवेक कुर्रे के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए, 337 और 279 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमोदा गांव का तिहारुराम रात्रे, अपनी बाइक CG 11 MA 3632 में अपने साथ ग्राम नरियरा के पंचराम परमार को लेकर अमोदा गांव जा रहा था, जो शाम को वापस आ गए थे. फिर तिहारुराम रात्रे, पंचराम परमार को उसके घर छोड़ने के लिए गया था. थोड़ी देर बाद तिहारुराम रात्रे के बेटे को सूचना मिली कि अमोदा गांव के नरियरा रोड पर एक्सीडेंट हो गई है. मौके पर पहुंचे तो देखा कि तिहारुराम रात्रे व पंचराम परमार रोड के किनारे घायल अवस्था में पड़े थे. तिहारुराम रात्रे बेहोश थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChaampa Lady Arrest : अकलतरा पुलिस ने महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला को किया गिरफ्तार, आरोपी महिला के पास से सिल्वर का बर्तन, लोहे का चूल्हा, 18 लीटर महुआ शराब और 10 पाव देशी शराब जब्त

घायल पंचराम परमार के बताया कि बाइक से नरियरा जा रहे थे. यहां परसदा गांव की ओर से आ रहे ट्रैक्टर चालक विवेक कुर्रे के द्वारा तेज और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए, पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे दोनों बाइक सहित गिर पड़े. तिहारुराम रात्रे को गंभीर चोट आई थी, उसे इलाज के लिए परसदा लेकर गया था और इलाज के दौरान तिहारुराम रात्रे की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक विवेक कुर्रे के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!