Accident Death Janjgir : बनारी गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक गम्भीर घायल बिलासपुर रेफर, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बनारी गांव में तेज रफ्तार कार ने 2 बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक में सवार शख्स को गंभीर चोट आई है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया है.एक अन्य शख्स को सामान्य चोट आई है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी, जिसके बाद जांजगीर तहसीलदार पहुंचे, फिर परिजन को 25 हजार की आर्थिक मदद दी गई. लोगों की भीड़ की वजह से यहां कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी.



इसे भी पढ़े -  Champa Action : बम्हनीडीह क्षेत्र में राखड़ की अवैध डंपिंग, चांपा SDM ने की कार्रवाई, 3 ट्रेलर वाहन जब्त...

घटनाकारित कार, जांजगीर की बताई जा रही है, जिसके ड्राइवर के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.एसडीओपी चन्द्रशेखर परमा ने बताया कि मृतक का नाम दीनानाथ सूर्यवंशी है, जो बनारी गांव का ही रहने वाला था. गम्भीर रूप से घायल दुर्गेश दिनकर, पुटपुरा गांव का रहने वाला है, वहीं एक अन्य घायल का नाम आलोक दिनकर है.

इसे भी पढ़े -  Champa Arrest : बटनदार चाकू रखकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 आरोपी को चांपा पुलिस ने अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!