आपके पास है 786 नंबर का नोट? तो मिल सकते हैं 3 लाख रुपये, जानिए कैसे होगी तगड़ी कमाई

नई दिल्ली: अगर आप जॉब के साथ-साथ एक्स्ट्रा पैसे कमाना (Earn Money Idea) चाहते हैं तो ये खबर खास आपके लिए ही है. आज हम यहां आपको पैसे कमाने का एक शानदार तरीका बता रहे हैं जिससे आप मिनटों में लखपति (Earn Money) बन सकते हैं. दरअसल, आजकल कुछ खास तरह के नोटों और सिक्कों की डिमांड बढ़ गई है. अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला कोई 1, 5,10, 20, 50 या 100 या 2000 रुपये जैसे नोट हैं तो रातों रात लखपति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप इन नोटों के कलेक्शन से जबरदस्त कमाई (Business Idea) कर सकते हैं.



पुराने नोटों का कलेक्शन
आजकल लोगों को पुराने और यूनिक नोट या कॉइंस (Unique coins) के कलेक्शन का बहुत शौक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये साधारण सा शौक आपको लखपति बना सकता है, वो भी बिना कोई मेहनत किए. आइए जानते हैं कुछ खास नोट के बारे में, जिससे आप लाखों कमा सकते हैं. अगर आपके पास भी 786 नंबर वाला नोट है तो आप इसे ई-बे (Ebay, Website) पर बेच सकते हैं. यह वेबसाइट पुराने नोटों या सिक्कों को बेचने के लिए है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

 

786 नंबर में क्या है खास?
दुनिया में धर्म और डेस्टिनी में भरोसा रखने वाले लोगों की कमी नहीं है. दूसरी तरफ एंटिक चीजों को सहेजने वाले भी बहुत सारे लोग हैं. ऐसे में, 786 नंबर वाला सिक्का बेहद खास है. दरअसल, इस्लाम में 786 अंक का बहुत बड़ा महत्व है और मुस्लिम आबादी इसे बहुत पवित्र मानती है. हालांकि, 786 नंबर को लेकर अलग-अलग धर्म विशेषज्ञों की अलग-अलग राय है. 786 नंबर को सिर्फ मुस्लिम ही नहीं सभी जाती-समुदाय के लोग लकी मानते हैं और यही वजह है कि लोग इस नंबर वाले नोट को अपने बटुए या प्रस में रखना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

 

कौन-कौन से नोट की है डिमांड?
लोग इस नंबर की हर चीज को बेहद सम्हाल कर रखते हैं. ऐसे में, अगर आपके पास भी यह खास नंबर 786 वाला नोट है तो आप भी Ebay की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कर इस नंबर वाले 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये के नोट बेच सकते हैं. इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत भी नहीं है. आप अपने घर में बैठे-बैठे आसानी से इस नोट को बेच सकते हैं.

जानिए कितनी होगी कमाई?
इन एंटिक नोट को बेचने पर आपकी बढ़िया कमाई हो सकती है. Ebay वेबसाइट पर ऐसे चुनिंदा नोटों का ऑक्शन होता है. यानी यहां आपके नोट की बोली लगाई जाएगी. इसके बाद, आप मोल-भाव कर सकते हैं. सबसे खास बात कि इस बोली में कोई भी हिस्सा ले सकता है. ऐसे में, आप भी अपने खास सीरीज 786 वाले नोट को यहां अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. अगर अब तक की कीमत पर नजर डालें तो इस तरह के नोट के लिए अब तक 3 लाख रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!