जांजगीर-चाम्पा. जर्वे गांव में चुलमाटी के दौरान दो लोगों ने बाइक सवार व्यक्ति से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल, सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ Ipc की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.
महेश यादव ने बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ घर की ओर जा रहा था और रास्ते में चुलमाटी का कार्यक्रम चल रहा था, तभी दो व्यक्ति रामदुलार कश्यप, अभिषेक कश्यप आये और महेश यादव से गाली-गलौज कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. मारपीट से महेश यादव को काफी चोंटे आई है. पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.