Janjgir : पति की दूसरी शादी को लेकर हुआ बवाल, पहली बीवी अपने परिजन के साथ पहुंची, फिर हुई जमकर मारपीट, पुलिस ने की ये कार्रवाई… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में पति के द्वारा दूसरी शादी करने की बात को लेकर मंदिर परिसर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. मामले में शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
शिवरीनारायण थाने के टीआई रविन्द्र अनन्त ने बताया कि किकिरदा गांव की युवती की शादी कुछ साल पहले बलौदाबाजार जिले के सेल गांव के युवक से हुई थी. दोनों पति-पत्नी अलग रह रहे हैं.



इस बीच शिवरीनारायण के मंदिर में युवक द्वारा दूसरी शादी करने की लड़की पक्ष के लोगों को मिली, जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग मंदिर पहुंचे थे. यहां विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों को चोट भी आई. प्रकरण में लड़के पक्ष के 4 और लड़की पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है.

error: Content is protected !!