कन्नड़ टीवी सीरियल्स से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले यश (Yash) आज बहुत बड़े सुपस्टार बन चुके हैं। केजीएफ (KGF) की सफलता के बात यश की केजीएफ 2 (KGF 2) 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। केजीएफ ने छप्परफाड़ कमाई करते हुए हरह किसी को चौंका दिया था। हालांकि केजीएफ से पहले भी यश कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं।
आइए जानते हैं यश की 5 सबसे बड़ी हिट फिल्मों के नाम:
- साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म मोदालासाला यश के करियर की पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।
- यश के करियर की दसूरी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी ड्रामा। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।
- साल 2013 में आई फिल्म गूगली कन्नड़ सिनेमा में उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
- 2014 में मिस्टर एंट मिसेज रामाचारी इतनी बड़ी हिट साबित हुई थी कि फिल्म ने यश को कन्नड़ सिनेमा का सबसे महंगा स्टार बना दिया।
- अगले ही साल यश मास्टरपीस नाम की फिल्म में दिखे। फिल्म ने क्रिटिक की आलोचनाओं के बाद भी बंपर कमाई की थी।