प्रोटोकॉल उल्लंघन : जांजगीर. कैबिनेट मंत्री को बनाया विशिष्ट अतिथि !, आमंत्रण कार्ड में विधायकों के नाम पहले, कैबिनेट मंत्री ने दर्ज कराई आपत्ति, उच्चाधिकारियों से शिकायत की कही बात, जिले में पहले भी प्रोटोकॉल उल्लंघन के आ चुके हैं मामले, क्या पूरा मामला… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जिले में एक बार फिर प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला सामने आया है. दरअसल, 4 अप्रेल को जांजगीर में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आमंत्रण कार्ड छपवाया गया है, जिसमें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल को विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं, उसमें भी 3 विधायकों के नाम के नीचे कैबिनेट मंत्री का नाम लिखा गया है.



समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, छग राज्य ग्रामीण पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामकुमार यादव हैं, वहीं अध्यक्षता में विधायक नारायण चन्देल का नाम लिखा है, दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष को विशिष्ट अतिथि बनाए गए हैं.

प्रोटोकॉल के लिहाज से आमंत्रण कार्ड में खामी है और इस बात से जब शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल को अवगत कराया गया तो उन्होंने कार्यक्रम के बारे में जिला प्रशासन के द्वारा कोई जानकारी नहीं देने की बात कही, वहीं उन्होंने आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले से राजधानी रायपुर के उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी.

फिलहाल, जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले के तूल पकड़ने के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी सकते में है और अब वे उस खामी को दूर करने की बात कह रहे हैं.

 

पहले भी हुआ प्रोटोकॉल का उल्लंघन
जिले में होने वाले कई सरकारी कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले आ चुके हैं, फिर भी जिला प्रशासन के अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं. कुछ दिन पहले सांसद गुहाराम अजगल्ले ने भी प्रोटोकॉल उल्लंघन के मामले को लेकर जिला प्रशासन की शिकायत मुख्य सचिव से की थी. जिले में इससे पहले भी अन्य कार्यक्रमों के आमंत्रण कार्ड में प्रोटोकॉल उल्लंघन की बातें आ चुकी है. इस बार सत्ताधारी दल के नेता को लेकर जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. अब देखना है कि शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष की आपत्ति के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों का क्या रुख रहता है ? पहले की तरह गलती दोहराते रहेंगे, या फिर आगे से कुछ सबक लेंगे ?

 

चूक हुई है, उसे ठीक कर लिया जाएगा : सीईओ
रामायण गायन स्पर्धा के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर से प्रोटोकॉल उल्लंघन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आमंत्रण कार्ड में चूक हुई है और अतिथियों के क्रम में अंतर है, उसे ठीक कर लिया जाएगा. सीईओ से जब यह पूछा गया कि कैबिनेट मंत्री के नाम से पहले विधायकों के नाम आमंत्रण कार्ड में लिखे गए हैं, क्या यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं है ? इस पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया.

error: Content is protected !!