ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल जांजगीर में समर कैंप का द्वितीय दिवस

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर में समर कैंप का शुभारंभ दिनांक 26.04.2022 को छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रार्थना किया गया। समर कैंप के द्वितीय दिवस में समूह ‘अ‘ कक्षा- पहली से पाचवीं तक के छात्र-छात्राओं तथा समूह ‘ब‘ में कक्षा- आठवीं से दसवीं तक छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।कक्षा प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट में क्राफ्ट पेपर और कलर, कैंची का उपयोग कर तरबूज, तितली, कई प्रकार के मास्क और मछली का आकार देकर विभिन्न आकृतियां निर्मित किया गया। यह क्रियाकलाप में शिक्षिका श्रीमती अंजू चतुर्वेदी, श्रीमती प्रियंका द्विवेदी, श्रीमती लक्ष्मी राठौर के मार्गदर्शन में किया गया। समूह ‘अ‘ और समूह ‘ब‘ बच्चों के द्वारा फन एक्टिविटी, नाॅन फायर कुकिंग, समूह नृत्य व समूह संगीत व आर्ट एंड क्राफ्ट में क्रमवार भाग लेकर विभिन्न विकल्पों को सिखा।फन एक्टिविटी कार्यक्रम में विद्यार्थी होल रिले रेस खेल मे भाग लेकर खूब मस्ती किए व आनंद उठाए यह खेल कक्षावार कराया गया समूह ब के विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में उनके मानसिक, बौद्धिक तथा शारीरिक विकास हुआ समूह अ के विद्यार्थियों ने आर्ट एंड क्राफ्ट में भाग लेकर ताज बनाना सीखा। इसमें शिक्षक श्री चंदन दास, शिक्षिका सुश्री किरण सिंह, सुश्री रश्मि थौरानी, श्रीमती सरिता प्रधान, सुश्री प्रियंका शर्मा, वर्षा सिंह, श्रीमती विजयलता राठौर सांउड सिस्टम दिनेश मिरी, भानु प्रताप मधुकर, सूरज प्रकाष श्रीवास राउंड ड्यूटी श्रीमती भिष्मिता साहू, श्रीमती आशा राठौर प्रमुख रहें।



समर कैंप के द्वितीय दिवस में विद्यार्थीयों ने नाॅन फायर कुकिंग में शामिल होकर विभिन्न पल्स चाॅकलेट, नीबू, सेंधा नमक, पुदिना पत्ती, स्प्राईट इत्यादि समाग्री का प्रयोग कर बिना आग के पल्स मोजिटो (शरबत) तैयार करना सिखाया गया। जिसमें शिक्षिका श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती शीतल राठौर, श्रीमती विजयलता राठौर और श्रीमती साधना सिंह, व समूह नृत्य में माइम व योगा नृत्य सुश्री स्वाति सिंह, श्रीमती सीमा पाण्डेय, सुश्री प्रतिभा चैहान और संगीत में निषांत राठौर, भारती यादव की प्रमुख भूमिका रही। समूह अ के विद्यार्थियों को स्पोकन इंग्लिस शिक्षिका श्रीमती मिनीमोल थाॅमस के द्वारा सिखाया गया। विभिन्न कलाओं की जानकारी व प्रशिक्षण से बच्चों के कौशल में वृद्धि होगी तथा बच्चों में पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कलाओं के प्रति रूझान हेतु उत्साहवर्धन किया जायेगा.

आने वाले सप्ताह के अंतर्गत आयोजित समर कैंप का उद्देश्य बच्चोे में उनकी अपनी प्रतिभा व कौशल क्षमता में वृद्धि करना एवं उनकी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रतिभा का विस्तार करना है। अंत में विद्यार्थियों को जूस व बिस्किट वितरण किया गया।
यह कार्यक्रम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल तथा प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाॅफ का योगदान रहा।

error: Content is protected !!