आथिया शेट्टी-केएल राहुल के रिश्ते में सुनील शेट्टी का है बड़ा रोल, ऐसे शुरू हुई ये लव स्टोरी

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए होगी. दोनों की नजदीकियों की भनक तब जाकर सबको लगी जब आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने एक दूसरे को पहली बार सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. अब दोनों की शादी की खबरें आ रही हैं.



 

क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी हमेशा अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अब खबरें आ रही हैं कि इस साल दिसंबर में ये कपल शादी कर सकते हैं. आथिया और क्रिकेटर केएल राहुल पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी पूरे धूमधाम से साउथ इंडियन रीति रिवाज से होगी. सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी शादी की तैयारियों में जुट गए हैं

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए होगी. दोनों की नजदीकियों की भनक तब जाकर सबको लगी जब आथिया शेट्टी और केएल राहुल ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी.

केएल शेट्टी और आथिया शेट्टी शुरुआत से अपने रिलेशनशिप को मीडिया से दूर रखना चाहते थे और ऐसा करने में उनकी मदद सुनील शेट्टी ने की. सुनील शेट्टी ने शुरुआत से ही दोनों के रिश्ते को मीडिया रिपोर्ट्स बोलकर खारिज कर दिया.

पिछले साल इंग्लैंड सीरिज के पहले केएल राहुल ने आथिया शेट्टी का नाम पार्टनर के रूप में बोर्ड को दिया था. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप पर मुहर लग गई. हालांकि, तब भी सुनील शेट्टी ने दोनों को लेकर कुछ भी नहीं कहा था.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

2021 में आथिया शेट्टी के जन्मदिन के मौके पर केएल राहुल ने एक प्यारा और रोमांटिक सा पोस्ट किया था और साथ ही हार्ट इमोजी बनाई थी. इस पोस्ट के बाद दोनों का रिश्ता आधिकारिक हो गया.

अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ की स्क्रीनिंग पर भी दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए थे. दोनों कई इवेंट में साथ में दिख चुके हैं.

आथिया शेट्टी और केएल राहुल साथ में बेहद क्यूट लगते हैं और अच्छी बात ये है कि ये कपल अपने रिश्ते को अगले मोड़ पर ले जाने के लिए तैयार हैं

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!